मांडलगढ़। भाजपा नगर मण्डल मांडलगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के की प्रेरणा से और पार्टी के राष्ट्रव्यापी आव्हान के तहत मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल के निर्देश पर नगर के स्टेच्यू सर्किल पर झाड़ू लगाकर स्टेच्यू सर्किल पर स्थित माणिक्य लाल वर्मा मूर्ति व स्टेच्यू सर्किल की पानी से सफाई की। स्वच्छता अभियान में नगर
मण्डल अध्यक्ष अर्जुन कुमार ब्रह्मभट्ट, भाजपा नेता मनोज सनाढय, भाजपा जिला मंत्री जमना लाल सेन, पूर्व चेयरमैन संजय डांगी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुरली मनोहर गट्टानी, मण्डल महामंत्री अशोक जीनगर राकेश ओस्तवाल, रितेश व्यास, सज्जन सिंह मारु, बबलू चांवरिया साथ ही नगर के सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता आयोजन में भाग लिया।